बालू घाटों पर खुलेआम प्रतिबंधित मशीनें इस्तेमाल कर हो रही बालू की अवैध रूप से चोरी
1 min read
रानीगंज । रानीगंज के बल्लवपुर बालू घाट खुलेआम प्रतिबंधित मशीनें इस्तेमाल कर बालू उत्खनन पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे से बालू की धड़ले से कर रहे चोरी। शुक्रवार को कई बालू घाटों का दौरा किया जहां देखा गया कि बालू घाटों पर खुलेआम जेसीबी के अलावा अन्य मशीनों का इस्तेमाल कर बालू माफिया अपना कारोबार कर रहे हैं। यहां तक की कुछ घाटों पर तो ऐसा भी देखा गया कि कई मशीनों को बालू से ढक दिया गया है। ताकि इस पर किसी की नजर न पड़े। प्रशासन के आदेशों को पैरों तले कुचल कर बालू माफिया अपना कारोबार कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बालू माफियाओं के लिए यह सब करना अकेले संभव है या कुछ कर्तव्य प्रशासन की भी है जिनके हाथों में यह बागडोर है कि उनके जिले में कहां और क्या गलत चल रहा है। इस पर कार्रवाई करना भी प्रशासन का ही काम है लेकिन यह तस्वीरें कुछ धुंधली सी है कि आखिरकार यह बालू माफिया पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
क्या प्रशासन को इन सब चीजों की क्यों कोई खबर नहीं है।
इस विषय में जिला शासक एस अरुण प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शिल्पांचल में बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन तत्पर है। इसे लेकर प्रशासन की तरफ से कई अभियान पर चलाए जा रहे है। बालू के अवैध खनन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की जा रही है। जहां से भी बालू के अवैध खनन की खबर आ रही है। वहां पुलिस की टीम भेजकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जब पत्रकारों ने उनको बताया कि रानीगंज के बल्लवपुर बालू घाट में मशीनों के जरिए बालू निकाला जा रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि वहां भी पुलिस की टीम भेजी गई है। हालांकि वह यह नहीं बता पाए कि बालु के अवैध उत्खनन के मामले में कितने लोगों की गिरफ्तारी की गई है। लेकिन उन्होंने साफ कहा कि जहां से भी बालू की अवैध उत्खनन का मामला सामने आ रहा है वहां पुलिस की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।