आसनसोल क्लब के स्वमिंग पूल में स्वमिंग के दौरान सौरभ मिहारिया की मौत
आसनसोल । आसनसोल के विख्यात कपड़ों के शोरूम मोहन मेंस परिवार के सदस्य सौरभ मिहारिया की स्विमिंग करने के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरव मिहारिया आसनसोल क्लब के स्विमिंग पूल में स्विमिंग करने जाता था। रविवार सुबह भी वह स्विमिंग करने गया था। स्विमिंग के दौरान जब वह बाहर नहीं निकला तो आसपास के अन्य युवकों को कुछ शक हुआ। उन्होंने देखा कि सौरव पुल के नीचे समा गया है।आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया और आसनसोल के भगत सिंह मोड स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। समझा जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से सौरव की मौत हो गई।मामले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। इस घटना को लेकर आसनसोल क्लब, मारवाड़ी समाज सहित उनके दोस्तों में गहरा शोक व्याप्त है।