44 नम्बर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड अंतर्गत नई धर्मशाला में रविवार तृणमूल कांग्रेस वार्ड कमेटी की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने शिविर का उदघाटन किया। शिविर के दौरान पुनर्दृष्टि आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने नेत्र जांच की। इसके अलावा ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेसर, सुगर, ईसीजी सहित स्वास्थ्य संबंधी कई जांच की गई। इस संदर्भ में अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि हर महीने में इस तरह के शिविर लगाया जाए। अगर ऐसा संभव नहीं हुआ तो कम से कम हर 3 महीने में इस तरह के शिविर लगाने की योजना है। इस मौके पर सैकड़ो लोगों ने अपने स्वास्थ्य जांच करवाया। मौके पर अरुण शर्मा, जगदीश शर्मा, मुकेश शर्मा, राकेश केडिया, प्रदूत मजूमदार, विमल जालान, दिनेश सिंह, मो.पुतुल, रोशन शर्मा, गोपाल विजय वर्गीय, मधुमिता दास सहित अन्य मौजूद थे।