आसनसोल । आसनसोल दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की तरफ से रवींद्र भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रसेनजीत पुईतुंडी के नेतृत्व में किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना की विरोध किया। इस संदर्भ में प्रसेनजीत पुईतुंडी का कहना है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तुगलकी और तानाशाही रवैया के कारण आज भारतीय सेना को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले जहां हर साल भारतीय सेना में 75 हजार लोगों की नियुक्ति होती थी। वहीं भाजपा ने इसे बीते 2 सालों में घटाकर 50 हजार कर दिया। यानी बीते 2 सालों में भारतीय सेना में एक लाख सैनिकों की भर्ती कम हुई है। जिससे भारतीय सेना कमजोर हुई है। इसके बदले वह अग्निपथ नामक एक परियोजना ला रहे है। जहां ठेका सैनिक बनाए जाएंगे। जिनके पास न तो सामाजिक सुरक्षा होगी न पीएफ पेंशन और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। 4 साल की नौकरी होगी 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी और 6 महीने का विश्राम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से भारतीय सेना कमजोर होगी और यही वजह है कि आज कांग्रेस की तरफ से पूरे देश में हर ब्लाक में इस परियोजना की मुखालफत की जा रही है। इसे वापस लेने की मांग की जा रही है। इस मौके पर प्रसनजीत पुईतुंडी के अलावा शाह आलम, कंचन दे, शशि दुबे, मो. शाकिर, राजीव दत्ता, रवि यादव, बबलू मोदी, अनूप मुखर्जी, बप्पा मजूमदार, बाबन लायक आदि उपस्थित थे।