भाजपा पार्षद के तृणमूल में शामिल होने पर म्युनिसिपल एक्ट के तहत पार्षद पद खारिज की मांग
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 69 नंबर वार्ड के भाजपा पार्षद सुशांत मंडल रविवार को मलय घटक के हाथों से टीएमसी का झंडा थाम कर टीएमसी में शामिल हुआ। सुशांत मंडल के फैसले के बाद सोमवार को आसनसोल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष व भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने जिला शासक एस अरुण प्रसाद, आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर राहुल मजूमदार और निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी को एक पत्र लिखकर सुशांत मंडल के पार्षद की पार्षद पद खारिज करने की मांग की। चैताली तिवारी ने कहा कि जिस तरह से सुशांत मंडल पार्टी बदली है। वह पश्चिम बंगाल म्युनिसिपल एक्ट 2006 की धारा 14(1)(ए)(1) के खिलाफ है। यही वजह है कि चैताली तिवारी ने निगम के कमिश्नर, चेयरमैन एवं जिला शासक से सुशांत मंडल के पार्षद की पद खारिज करने की मांग करते हुए पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सुशांत मंडल ने पार्टी बदली है वह नियमों के विरुद्ध है। चैताली तिवारी ने लिखा है की बीते नगर निगम चुनाव में भाजपा के सात पार्षद चुने गए थे। जिसमें से एक पार्षद सुशांत मंडल ने पार्टी बदल ली है। चैताली तिवारी ने इसी का हवाला देते हुए उनकी पार्षद की पद रद्द करने की मांग की है।