दुर्गापुर । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास कार्य से प्रभावित होकर दुर्गापुर का एक युवक सुरजीत राय(21) अपने शरीर के रक्त को स्याही बनाकर मुख्यमंत्री का फोटो बना दी। युवक चित्र को मुख्यमंत्री के हाथों में सौंपने का इच्छा व्यक्त की है। सुरजीत राय दुर्गापुर के अमराई गांव का निवासी है। वह हाई स्कूल पास करने के बाद इलाके के बच्चों को चित्रांकन सिखाता है। वह बचपन से ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रशंसक है। मुख्यमंत्री के दुर्गापुर दौरे के बारे में सुनकर सुरजीत राय ने पैथलोजी चिकित्सक के सहयोग से पैथालोजी में बैठकर अपने हाथ से रक्त को सीरिंज से निकाल कर उसे स्याही बनाकर मुख्यमंत्री की तस्वीर बना दी। उसने बताया कि बुधवार दुर्गापुर में आयोजित प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री को वह तस्वीर सौंपना चाहता है।