पांडवेश्वर । भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन कर यह आरोप लगाया था कि पांडवेश्वर में पुराने शमशान घाट में बम विस्फोट हुए थे जिस वजह से वहां पर चार घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। इसमें उन्होंने टीएमसी नेताओं पर आरोप लगाते हुए इसकी एनआईए से जांच कराने की मांग की थी।
इसके जवाब में पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र ना चक्रवर्ती ने कहा कि बीते 2 दिन वह बेहद व्यस्त थे। आसनसोल में मुख्यमंत्री की जनसभा थी। उसके उपरांत दुर्गापुर में प्रशासनिक बैठक थी। इसी दौरान उनको जानकारी मिली कि पांडवेश्वर में पुराने श्मशान घाट में चार घर जमींदोज हो गए हैं और कुछ लोग इसके पीछे बम विस्फोट को वजह बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब आरोप लगाए जा रहे हैं तब उसकी जांच तो कार्रवाई ही जाएगी। लेकिन नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने इस बात पर थोड़ी सी हैरानी जताई कि मुख्यमंत्री के जिस दिन दुर्गापुर में प्रशासनिक बैठक थी। उससे एक रात पहले पांडवेश्वर में बम विस्फोट की बात कही जाती है। एनआईए को चिट्ठी तक लिख दी जाती है और सुबह संवाददाता सम्मेलन भी कर लिया जाता है। उन्होंने इसमें साजिश होने की आशंका जताई। इसके साथ ही उन्होंने इन आरोपों को लगा रहे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि पांडवेश्वर एक शांतिप्रिय इलाका है और इससे अगर कोई भी अशांत करने की कोशिश करेगा तो पांडवेश्वर की जनता उसे बर्दाश्त नहीं करेगी। हालांकि उन्होंने बताया कि अगर सच में कोई घटना हुई है तो वह मीडिया के माध्यम से भी और व्यक्तिगत तौर पर भी प्रशासन से अनुरोध करेंगे कि इसकी निष्पक्ष जांच हो और अगर इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
वहीं इस घटना के संदर्भ में एक पुलिस अधिकारी ने कहा की यहां जो चार घर टूट कर गिरे है। वह बहुत पुराने थे और वह काफी जर्जर हालत में थे। उन्होंने कहा कि देखकर जो लग रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि अचानक गिर गया। उन्होंने कहा कि एक शिकायत मिली है। उसकी जांच की जा रही है और मलबे के अंदर से नमूने संग्रह किए जा रहे हैं। जिनकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी उसके बाद ही इन घरों के अचानक इस तरह से गिरने की वजह पता चलेगी। उन्होंने कहा कि इन घरों में कोई रहता नहीं था। इस वजह से इनके इस तरह से टूट कर गिरने की असली वजह कोई बता नहीं पा रहा है। लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जब उनसे पूछा गया कि कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्होंने बम विस्फोट जैसी कुछ आवाज सुनी थी। इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह जांच का विषय है। क्योंकि कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने मकान ढहने जैसी आवाज सुनी थी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की सघनता से जांच की जाएगी और उसके बाद ही इन घरों के इस तरह से टूट कर गिरने की असली वजह का पता चलेगा।