आसनसोल । आशुतोष मुखर्जी की 158वीं जयंती के अवसर बुधवार आसनसोल नगर निगम के आशुतोष हॉल में निगम द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर आशुतोष मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, घोषित उपमेयर वसीम उल हक, नगर निगम के मुख्य अधिकारी वीरेन अधिकारी, कल्लोल राय सहित निगम के अन्य कर्मियों ने सर आशुतोष मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में आशुतोष मुखर्जी का योगदान अविस्मरणीय है। उनके असीम साहस की वजह से ही अंग्रेजों द्वारा उनको बंगाल का बाघ उपाधि से नवाजा गया था। उन्होंने कहा कि सर आशुतोष मुखर्जी का पूरा जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श के रूप में हमारे सामने है। उन्होंने सभी से सर आशुतोष मुखर्जी के आदर्शों पर चलने की अपील की ताकि आने वाले समय में हम उनके सपनों का बंगाल और उनके सपनों का भारत बना सके।