आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी तरफ से आसनसोल नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर उज्जवल बनर्जी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि नवंबर के महीने में उज्जवल बनर्जी रिटायर होने वाले हैं। लेकिन अभी से उन्होंने एक्सटेंशन पाने के लिए अर्जी डाल दी है। उन्होंने कहा कि यह बड़े अचरज की बात है कि इतने सालों तक काम करने के बाद भी उन्हें एक्सटेंशन चाहिए। जबकि वह खुद समय पर नहीं आते अगर आसनसोल नगर निगम का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ही समय पर काम पर नहीं आएगा तो वह कैसे इस बात पर नजर रखेगा कि अन्य कर्मचारी समय पर काम पर आ रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि उज्जवल बनर्जी के अलावा आसनसोल नगर निगम में और भी कई वरिष्ठ इंजीनियर है। लेकिन यह बड़े आश्चर्य की बात है कि सिर्फ उज्जवल बनर्जी को ही साल दर साल प्रमोशन दिया जाता रहा है। बहरहाल अब जबकि उनके रिटायर होने का समय आ गया है तो उनको सम्मान के साथ घर भेज देना चाहिए। ताकि किसी और को पदोन्नति दी जा सके। उन्होंने कहा कि उज्जवल बनर्जी को एक्सटेंशन देने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वह ऐसे कोई काबिल इंजीनियर नहीं है जिनके न होने से आसनसोल नगर निगम का कार्य ठप पड़ जाए। इससे पहले भी उन्होंने प्रियाश्री, सिमोको सहित कई मुद्दों पर शिकायत दर्ज की थी। लेकिन यह बड़े दुख की बात है कि सरकार की तरफ से इनके खिलाफ कोई काईवाई नहीं की गई। उन्होंने नगर निगम से सवाल पूछते हुए कहा कि जब किसी कंपनी के पास नगर निगम का कार्य करने की उपयुक्त पात्रता नहीं है तो उसे कैसे काम दिया जाता है। गुलाम सरवर ने साफ कहा कि ऐसे लोगों और कंपनियों की जांच किया जाए। ताकि आने वाले समय में कोई इस तरह का काम करने की गुस्ताखी न करें।