shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

बकरीद का पर्व शांति और भाई चारे के साथ मनाए – फिरोज खान(एफके)

आसनसोल । समाजसेवी और व्यवसायी फिरोज खान जो हिंदुस्तान के हर त्यौहार पर शांति और खुशी का पैगाम देते हैं। उन्होंने पूरे देशवासियों को बकरीद की शुभकामनाएं और मुबारकबाद देते हुए देश के सभी मुस्लिम भाइयों से अनुरोध किया कि बकरीद का त्यौहार पूरी शांति और भाई चारे के साथ मनाएं। ऐसा कोई काम न करें जिससे देश के किसी दूसरे मजहब के लोगों को या उनकी धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचे। इसके साथ ही फिरोज खान (एफके) ने मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि बकरीद के मौके पर किसी भी तरह के जानवर का फोटो न तो लगाएं और न ही सोशल मीडिया पर शेयर करें। इसके साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि पशुओं की कुर्बानी देते हुए कोई वीडियो भी शेयर न करें जिससे आपस में समस्या खड़ी हो सकती है। कुर्बानी का यह त्यौहार परेशानी का सबब बन सकता है। ‌उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ही पूरे विश्व में एकमात्र ऐसा देश है जहां हर धर्म के लोग मिल जुल कर रहते हैं और हर त्यौहार को एक साथ मनाते हैं। इसलिए उन्होंने सभी से ऐसा कोई भी काम न करने की अपील की जिससे हमारी इस भाईचारगी पर कोई असर पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *