नदी सफाई के नाम पर हो रही बालू की तस्करी
1 min read
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत डामरा इलाके के स्थानीय लोगों ने यह आरोप लगते हुए नदी की सफाई का काम बंद कर दिया क्योंकि नदी की साफ-सफाई के नाम की कंपनी बालू चोरी करवा रहा है। स्थानीय लोगों ने आसनसोल साउथ थाना के आईसी से मुलाकात की और शिकायत की कि कंपनी बालू चोरी कर रही है। स्थानीय लोगों द्वारा इसे रुकवा दिया गया। लोगों के विरोध के कारण वह रुक गए और ट्रक पार करने की कोशिश करना बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि बड़े ट्रकों में बालू की तस्करी से उनके क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों पर ट्रक चल रहे है। वहां भारी वाहन नहीं चल सकते। डामरा क्षेत्र के निवासी आज आसनसोल दक्षिण थाना आए और मामले के बारे में थाना के आईसी से बात की, हालांकि उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें जिलाधिकारी से मिलने के लिए कहा है। इनका कहना है कि वह जिला शासक से मिलने को राजी है। लेकिन तब तक ट्रक से बालू की तस्करी यहीं से रोकी जानी चाहिए। इनका कहना था कि इसके पीछे कौन है उनके नाम उनको नहीं पता। क्योंकि रात के अंधेरे में वह लोग आते है। हालाकी इस में किसी राजनैतिक दल की संलिप्तता से उन्होंने इनकार किया। इन लोगों ने बताया की आज थाना प्रभारी ने उनसे कहा कि वह उनके साथ है। लोगों का कहना था कि उनके गांव की सड़क इतनी संकरी है की एक एंबुलेंस गुजरे तो चलना दुभर हो जाता है। जबकि कंपनी की तरफ से 16 चक्का वाहन चलाए जाते हैं। सूत्रों के अनुसार कंपनी को नदी की साफ-सफाई का काम दिया गया है। कंपनी नदी से बालू की कटाई कर अवैध तरीके से बेच रही है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला प्रशासन विभाग का है। प्रशासन के अधिकारियों से इसकी शिकायत करनी होगी। प्रशासन के निर्देश मिलने पर पुलिस कार्रवाई जरूर करेगी।