दो दिवसीय नेशनल ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डेवलोपमेन्ट सेमिनार 5 से
आसनसोल । फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से रानीगंज के स्पोर्ट्स एसेम्बली में आगामी 5 और 6 सितम्बर को नेशनल ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डेवलोपमेन्ट सेमिनार का आयोजन किया गया है। उक्त बात की जानकारी आश्रम मोड़ स्थित पार्वती होटल के सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए फोस्बेक्सी के अध्यक्ष आरपी खेतान ने दी। इस मौके पर फासबेकी के अध्यक्ष आरपी खेतान ने कहा कि कोरोना काल में विशेषकर छोटे और मझौले उद्योगों का हाल बेहाल है। ऐसे में उनको केंद्र सरकार से जिस सहयोग की उम्मीद थी। वह नहीं मिली। उन्होंने कहा कि आज ऐसी हालत हो गयी है
कि कई छोटे और मझौले उद्योगों को बंद करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि व्यापार बंद है लेकिन व्यापारियों को अपने कर्मचारियों को वेतन, बिजली का बिल सहित अन्य तमाम भुगतान करने पड़ रहे हैं। उन्होंने सरकार से इसके लिए रियायत की अपील की। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसमें उद्योग को कैसे और बेहतर बनाया जाए। इसपर चर्चा की जाएगी। इस सेमिनार का मकसद उद्योग को बढावा देना है। इसके साथ ही आरपी खेतान, सचिव
सचिन राय, विनोद गुप्ता, पवन गुटगुटिया, स्वपन चौधरी ने ममता बनर्जी द्वारा हाल ही बंगाल में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों की तारीफ की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए फोस्बेक्सी के सचिव सचिन ने कहा कि सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल उपस्थित रहेंगे। वह व्यापार और उद्योग के विकास पर अपनी बातें रखेंगे। उन्होंने कहा कि पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर संयुक्त रूप से काम कर रहे है। वहीं उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं को सुना जाएगा एवं उसका समाधान किया जाएगा। उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने बीते दिनों जिस प्रकार से राज्य में उद्योग को नम्बर वन बनाने की पहल की है। वह बहुत ही सराहनीय कदम है। जिला में नए नए कर्म संस्थान
खुलेंगे। बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा। सेमिनार के माध्यम से विभिन्न राज्यों के उद्योग की जानकारी मिलेगी। वहीं विभिन्न जिला की संस्कृति को दर्शाया जाएगा। मौके पर पवन गुटगुटिया ने कहा कि व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कोर कमेटी की बैठक होनी चाहिए। जिसमें व्यापारी और उद्योगपति अपनी समस्या को बता सकेंगे। उद्योग लगाने में इतनी समस्या आ रही है जिसके कारण उद्योगपति के पुत्र ज्यादा नौकरी कर रहे है। पत्रकार सम्मेलन में विनोद गुप्ता, स्वपन चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।