अंडाल । अंडाल जीआरपी पुलिस ने रेल यात्रियों के खोए हुए मोबाइल फोन लौटाया। मंगलवार को 12 रेल यात्रियों ने अंडाल जीआरपी थाना से उनके खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें वापस कर दिया। अंदल जीआरपी थाना प्रभारी सुजल घोष ने बताया कि हावड़ा जीआरपी शाखा के एसओजी सेल के सहयोग से फरवरी से अलग-अलग समय पर यात्रियों के खोए हुए सभी मोबाइल फोन बरामद कर लौटा दिए गए। रामपुरहाट निवासी नजीमा बीबी ने बताया कि वह मार्च में रामपुरहाट से ट्रेन से अंडाल आ रही थी। पंडवेश्वर स्टेशन के पास मोबाइल फोन गुम हो गया। उन्होंने बताया कि बांकुड़ा निवासी सोमनाथ कुंडू का मोबाइल फोन दुर्गापुर स्टेशन पर खो गया, उन्होंने कहा कि उन्होंने जीआरपी थाना में एक लापता डायरी बनाई थी। अंडाल जीआरपी थाना को सूचना दी गई कि कुछ दिन पहले मोबाइल फोन मिला है। उन्होंने कहा कि वह खोए हुए मोबाइल को वापस पाकर खुश हैं।