आसनसोल । पश्चिम बंगाल प्रांतीय मारवाडी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष आशीष अग्रवाल गुरुवार आसनसोल पहुंचे। मारवाडी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा एवं अनंता की ओर से उन्हें भव्य रूप से स्वागत किया। इस मौके पर शाखा के अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल ने कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष दक्षिण बंगाल के दौरे पर आए थे। शाखा के सभी सदस्यों के साथ वार्तालाप हो सके। इसके लिए आसनसोल के दारूका धर्मशाला में आसनसोल मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा और अनंता ने संयुक्त रुप से उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष ने आसनसोल सिटी शाखा की तारीफ करते हुए कहा कि इस संगठन का नाम पुरे देश में फैल चुका है। अब इस संगठन के सदस्यों को और मेहनत के साथ लोगों की सेवा करनी होगी। इस मौके पर उन्होंने शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक केडिया तथा अनंता की अध्यक्ष मेघा जालान को बैज पहनाकर सम्मानित किया। वहीं सिटी शाखा तथा अनंता शाखा अध्यक्ष ने भी प्रांतीय अध्यक्ष को उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मान पत्र, स्मृतिचिह्न देकर और खादा पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सुदीप अग्रवाल, अदल गुप्ता मेघा जालान, आनंद पारीक सहित दोनों संगठनों के अन्य सदस्य उपस्थित थे।