कल्लू प्रसाद हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन और युवकों को दबोचा, लिया रिमांड
आसनसोल । बीते चार दिनों पूर्व आसनसोल नार्थ थाना क्षेत्र के रामकृष्ण डंगाल इलाके के रहने वाले बिक्की प्रसाद उर्फ कल्लू प्रसाद का शव बुरे हालातों में रूपकथा सिनेमा हॉल के कुछ दूरी पर स्थित एक नाले से पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस ने मामले पर अपनी छानबीन के दौरान मृतक की प्रेमिका के भाई को गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर भी लय है। वहीं जांच के दरमियान इस मामले में कुछ और लोगों की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने मामले पर तीन और आरोपी श्रवण कुमार बर्मन, अमित कुमार गुप्ता तथा बिक्की कुमार बर्मन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी आरोपी को गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने इस पूरे मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आरोपितों की पुलिस रिमांड की मांग की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की ग्यारह दिन की रिमांड मंजूर कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि बीते चार दिनों पूर्व रामकृष्ण डांगाल इलाके के रहने वाले बिक्की प्रसाद उर्फ कल्लू प्रसाद की हत्या कर उसके शव को रस्सी से बांधकर उसे नाले में फेंक दिया गया था। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लोगों ने आसनसोल नार्थ थाने के समक्ष प्रदर्शन भी किया था। मामले को लेकर पुलिस काफी गंभीरता से जांच कर रही थी। बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग के कारण ही बिक्की उर्फ कल्लू प्रसाद की हत्या हुई है। उसकी प्रेमिका के साथ उसे कुछ दिन पहले देखा भी गया था। दूसरी ओर रिमांड में गये इन आरोपियों से पुलिस उक्त हत्याकांड से जुड़े कई राज उगलवाने का भी प्रयास कर रही है।