रुपये गबन के मामले में भोपाल साइबर क्राइम ने आरोपित को दबोचा, लिया ट्रांजिट रिमांड
आसनसोल । भोपाल के रहने वाले देवनारायण पाठक के बैंक अकाउंट से तकरीबन ग्यारह लाख रुपये गबन करने के मामले में उनकी शिकायत के आधार पर मामले पर पिछले कई दिनों से अपनी छानबीन की प्रक्रिया जारी रखते हुए भोपाल शहर की साइबर क्राइम के अधिकारियों ने एक साइबर ठग को धर दबोचा है। आरोपित का नाम मोहम्मद परवेज आलम बताया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांड में इस आरोपी की संलिप्तता सामने आने के बाद ही इसे गिरफ्तार किया गया। इस आरोपित को गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। मामले के जांच अधिकारी ने शिकायतकर्ता के खाते से उक्त गबन किये गए रुपयों की बरामदगी तथा कांड में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के आधार पर उसकी ट्रांजिट रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए उस आरोपित की ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी देकर उसे साइबर क्राइम के अधिकारियों के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि उक्त मामले पर शिकायत करने वाले देवनारायण पाठक ने अपने शिकायत में कहा है कि गत जुलाई माह में आरोपियों ने उन्हें चुना लगाकर उनसे तकरीबन ग्यारह लाख रुपये की ठगी कर ली थी। फिलहाल इस मामले को लेकर साइबर क्राइम के अधिकारियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है।