ईस्टर्न जोन के चेयरमैन ने आसनसोल के इस्कॉन मंदिर का लिया जायजा
आसनसोल । आसनसोल के गारुई ग्राम में इस्कॉन मंदिर का जायजा लेने इस्कॉन समुह के ईस्टर्न जोन के चेयरमैन और बांग्लादेश इस्कॉन समुह के अध्यक्ष नारू गोपाल दास गुरुवार को मंदिर परिसर में पहुंचे। आसनसोल इस्कॉन के संचालक दयाचंद निताई दास ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इसके उपरांत चेयरमैन नाड़ु गोपाल दास ने मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए इस स्थान की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार आसनसोल आया हूं और मैने सोचा भी नहीं था कि यहां इस्कॉन का इतना भव्य और बड़ा मंदिर बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने मंदिर परिसर में एक अतिथि भवन बनाने एवं उसके
विस्तार के बारे में संचालक दयाचंद निताई दास से कहा। उन्होंने यहां के मंदिर संचालक दयाचंद निताई दास की भी भुरि भुरि प्रशंसा सराहना की। बाद में मंदिर कक्ष में भगवान जगन्नाथ के समक्ष बैठकर उन्होंने संक्षेप में भक्तों को इस्कॉन के बारे में बताया। फिर शाम के समय उनके श्रीमुख से भागवत कथा का पाठ किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में भक्त महिला एवं पुरुष उपस्थित थे। सभी भक्तों के लिए मंदिर परिसर में प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी। इस दौरान मंदिर संचालक कमेटी की ओर से मुख्य पुजारी ललितेश्वर दास, आसनसोल मंडल प्रचारक देवेन्द्र कृष्ण दास सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।