कोलकाता जाने वाले तृणमूल समर्थकों में देखा गया भारी उत्साह
आसनसोल । तृणमूल कांग्रेस की ओर से गुरुवार कोलकाता के धर्मतला में शहीद दिवस को लेकर इसे पूरे प्रदेश के साथ-साथ शिल्पांचल के तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखा गया। ज्ञात हो कि बीते 2 साल से कोरोना के कारण वर्चुअल माध्यम से शहीद दिवस मनाया गया था। लेकिन इस साल एक बार फिर से विशाल जन समागम कर शहीद दिवस मनाया जा रहा है। गुरुवार सुबह से ही आसनसोल रेलवे स्टेशन पर तृणमूल कार्यकर्ताओं में भारी भीड़ देखी गई जो विभिन्न ट्रेनों में सवार होकर कोलकाता के लिए रवाना हुए। तृणमूल कार्यकर्ताओं से बात की तो सबकी जुबां पर सिर्फ एक ही बात थी कि 2 साल बाद फिर से शहीद दिवस पर कोलकाता जाने का अवसर मिल रहा है। इसे लेकर वह बेहद उत्साहित है वह चाहते हैं कि वह कोलकाता जाए। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को सुने और वापस आकर उनके निर्देशों का पालन करते हुए संगठन को और मजबूत बनाएं।