पश्चिम बंगाल प्रांत से आयोजित निःशुल्क, दो दिवसीय वैदिक मैथ्स वर्कशॉप में कुल 60-70 बच्चों ने लिया हिस्सा
आसनसोल । 2 दिवसीय वैदिक मैथ्स वर्कशॉप में एक्सेल किड्स आसनसोल की संस्थापक मधु डुमरेवाल ने एस ए मेंटर वैदिक गणित के लाभों के बारे में बताया। ‘वैदिक गणित ट्रिक्स’ का उपयोग करके, कोई सामान्य तरीकों की तुलना में 10-15 गुना तेजी से गणना कर सकता है। वैदिक गणित मजेदार तरीके से गणित के डर को दूर करने में मदद करता है। यह विषय में छात्रों की रुचि जगाता है और एकेडमिक प्रोग्रेस करता है। अन्य लाभों में दिमाग को तेज करना, मेंटल कैलकुलेशन और लॉजिकल थिंकिंग, विसुअलिसशन पावर बढ़ाना और आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है। साथ ही यह आज हो रहे प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों को हेल्पफुल है। वर्कशॉप के दौरान बच्चों को कई ऑनलाइन मेन्टल एक्टिविटीज(दिमागी कसरत) भी करवायी गयी, जैसे ऑनलाइन क्विज, ब्रेन जिम, फन रिड्ल्स, मैथ मैजिक ट्रिक्स और साथ में वैदिक मैथ्स की कई टेक्निक्स भी बच्चों को विस्तार में सिखाई गयी। स्पेशल नंबर्स को स्पेशल टेक्निक्स को स्पेशल टेक्निक्स से कैसे गुना करें, इसके अंतर्गत कई टेक्निक बताई गयी, जिसके द्वारा बच्चे चंद सेकंड मे 10 अंक गुना दस अंक के सवाल भी हल करना सीखे। बच्चों को प्रैक्टिस करने रोज ऑनलाइन असाइनमेंट शीट्स भी दी गयी, जिसमें बच्चे भी काफी उत्साह से सॉल्व कर रहे, और 100 फीसदी स्कोर कर रहे। यह वैदिक मैथ्स वर्कशॉप बच्चों एवं अभिभावक सभी को काफी रुचिकर लगा। सभी उत्साहित हुए एवं सराहना की।
साथ ही आगे भी इस तरह की क्लासेज करने की रुचि जताई। इस वर्कशॉप मे कई प्रांत जैसे कि बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ ,उड़ीसा ,झारखंड, सूरत, नागालैंड, असम, दिल्ली, गुजरात के बच्चे भी जुड़े*
कार्यक्रम में उपस्थित हुई। प्रांत अध्यक्ष बबिता बगड़िया, प्रांत सचिव पिंकी धानुका, प्रांत कोषाध्यक्ष सुनीता राष्ट्रीय बाल विकास रेखा लाखोटिआ, प्रांतीय बाल विकास स्वीटी लोहिआ मुख्य रूप से उपस्थित थी।