भारत में रोज का कोरोना संक्रमण, एक दिन में कोविड-मृत्यु साढ़े तीन सौ से ज्यादा
नई दिल्ली । भारत में रोजाना होने वाले कोरोना हमलों की संख्या घटकर 45,000 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 45,352 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना को हारकर 34,791 लोग ठीक हुए हैं। 366 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना में रिकवरी रेट 97.45 फीसदी है। भारत में अब कोरोना एक्टिव केस 3,99,778, ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,20,63,616, कुल मौतें 4,39,795, टीकाकरण की कुल संख्या 6,07,59,968 है।