सोनिया गांधी से ईडी के पूछताछ पर कांग्रेसियों ने किया तांडव सुरेन जालान ने किया कटाक्ष

आसनसोल । ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड अखबार भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर कांग्रेसियों द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया गया। इसे लेकर आसनसोल के प्रख्यात व्यवसायी सुरेन जालान ने अपने चिर परिचित अंदाज में कांग्रेसियों द्वारा विरोध किए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा की इस तरह का आचरण तो चोर की दाढ़ी में तिनका वाली बात है। उन्होंने कहा कि बीते करीब सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विभिन्न प्रकार के आरोप लगे हैं कि उन्होंने राष्ट्र की संपत्ति को निजी हाथों में बेच दिया लोगों से उनके रोजगार छीन लिए लेकिन देश हित में उन्होंने विदेशी कर्ज को कम करने का जो अभियान शुरू किया है। उससे उन पर लगे सभी आरोप निराधार साबित होते हैं सुरेन जालान ने आरोप लगाया के एनडीए सरकार से पहले कांग्रेस के नेतृत्व में जो परिवारवादी सरकार चला रही थी। उसने देश को कर्ज में डुबो दिया था। लेकिन उस परिवारवादी सोच वाली पार्टी के नेताओं को इस तरफ चिंता करने की फुर्सत नहीं थी। अब जबकि उनसे उनके द्वारा किए गए कार्यों का हिसाब मांगा जा रहा है तो कांग्रेसी नेता ईडी दफ्तर के सामने तांडव कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान भी देखा गया था। उन्होंने इसे अत्यंत दुर्भाग्य जनक करार दिया सुरेन जालान ने प्रस्ताव दिया की जांच एजेंसियों को खुली छूट होनी चाहिए कि कोई कितना भी रसूखदार क्यों न हो अगर किसी पर कोई आरोप लगा है तो एजेंसीयां उस व्यक्ति से ठीक उसी तरह से पूछताछ कर सकती है। जैसा कि एक आम आदमी के साथ किया जाता है तभी इस देश का लोकतंत्र और कानून व्यवस्था बरकरार रह पाएगा