एसएससी मामले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी के साथ आसनसोल के काजी नजरूल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोनालिसा दास के तार जुड़े
आसनसोल । एसएससी में शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में शनिवार सुबह ईडी ने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थो चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आसनसोल के बर्फ कल में रहने वाली काजी नजरूल विश्वविद्यालय की प्रोफेसर मोनालिसा दास का भी नाम सामने आ रहा है। बर्फ कल में जिस मकान में मोनालिसा दास रहती थी। इस संबंध में उस मकान के मालिक के बेटे विवेक बर्मन से बात की। उन्होंने कहा कि मोनालिसा दास यहां बीते 5 सालों से अकेले ही रहती थी। उन्होंने बताया कि मोनालिसा काजी नजरुल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर है। लेकिन वह नियमित रूप से विश्वविद्यालय नहीं जाती थी। उनके घर में भी वह महीने में कुछ ही दिन रहने आती थी। वह अकेले ही रहती थी। विवेक वर्मन ने कहा कि उनको लगता है कि वह विवाहित थी और उनके घर में उनके सहकर्मी कभी कभार आया करते थे। उन्होंने कहा कि पहले घर का किराया साढ़े तीन हजार रुपए था जो बाद में 500 रुपए बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि किराए को लेकर कभी भी उन्होंने कोई समस्या नहीं होने दी। विवेक ने कहा कि मोनालिसा यहां पर करीब साढे 5 सालों से रह रही हैं। लेकिन कभी भी पार्थो चटर्जी उनके घर पर नहीं आए और न ही आसनसोल कोई अन्य नेता कभी उनके घर आए। उन्होंने कहा कि रात 8:00 बजे तक वह घर आ जाया करती थी। कभी अगर देर होती थी तो फोन करके बता दिया करती थी। विवेक ने बताया कि दो ढाई सप्ताह पहले भी मोनालिसा इस घर में आई थी।