आसनसोल रेल मंडल अस्पताल में आगामी 75 दिनों तक दिए जाएंगे कोरोना वैक्सीन व बूस्टर डोज

आसनसोल । भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर भारतीय रेलवे की तरफ से एक अनोखा प्रयास किया जा रहा है। आसनसोल रेल मंडल अस्पताल में आगामी 75 दिनों तक कोरोना वैक्सीन और बूस्टर डोज दिया जाएगा। यह बूस्टर डोज 18 साल से ऊपर के लोगों को दिया जाएगा। रेल बोर्ड के स्वास्थ्य विभाग से प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर के माध्यम से आसनसोल रेल मंडल को निर्देश दिया गया है कि अगले 75 दिनों तक आसनसोल रेल मंडल अस्पताल में कोविड का बुस्टर डोज दिया जाए। सोमवार से ही आसनसोल रेल मंडल अस्पताल के ऑडिटोरियम में इसकी शुरुआत हो गई। आसनसोल रेल मंडल अस्पताल के एडिशनल चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. बीके चौबे तथा फैमिली हेल्थ एंड वेलफेयर विभाग के प्रभारी डॉ. एस भट्टाचार्या के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। यहां आगामी 75 दिनों तक 18 साल से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज दिया जाएगा।