shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

उत्तर रेलवे पर दोहरीकरण कार्य के कारण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

1 min read

आसनसोल । उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अकबरपुर, कथेरी, गोसाईंगंज में दिनांक 05.08.2022 तक ट्रैक दोहरीकरण कार्य से जुड़े प्री नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के के कारण ट्रेनों के संचालन में निम्नलिखित व्यवस्था की गयी है:-
• 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस (24.07.2022 से 04.08.2022 तक की यात्रा) का मार्ग परिवर्तन किया गया है, यह वाराणसी-जंघई जं-फाफा मऊ जं-ऊंचाहार-रायबरेली जं-लखनऊ होते हुए चलेगी.
• 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस (24.07.2022 से 04.08.2022 तक की यात्रा) का मार्ग परिवर्तन किया गया है, यह लखनऊ-रायबरेली-ऊंचाहार-फाफामऊ जं-जंघई जं-वाराणसी होते हुए चलेगी.
• 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस (26.07.2022 और 02.08.022 तक की यात्रा) का मार्ग परिवर्तन किया गया है, यह मऊ – गोरखपुर – गोंडा होते हुए चलेगी.
• 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस (27.07.2022 और 03.08.2022 को चलने वाली यात्रा) का मार्ग परिवर्तन किया गया है, यह गोंडा – गोरखपुर – मऊ होते हुए चलेगी। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए बेहद खेद है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *