Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

उत्तर रेलवे पर दोहरीकरण कार्य के कारण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

1 min read

आसनसोल । उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अकबरपुर, कथेरी, गोसाईंगंज में दिनांक 05.08.2022 तक ट्रैक दोहरीकरण कार्य से जुड़े प्री नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के के कारण ट्रेनों के संचालन में निम्नलिखित व्यवस्था की गयी है:-
• 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस (24.07.2022 से 04.08.2022 तक की यात्रा) का मार्ग परिवर्तन किया गया है, यह वाराणसी-जंघई जं-फाफा मऊ जं-ऊंचाहार-रायबरेली जं-लखनऊ होते हुए चलेगी.
• 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस (24.07.2022 से 04.08.2022 तक की यात्रा) का मार्ग परिवर्तन किया गया है, यह लखनऊ-रायबरेली-ऊंचाहार-फाफामऊ जं-जंघई जं-वाराणसी होते हुए चलेगी.
• 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस (26.07.2022 और 02.08.022 तक की यात्रा) का मार्ग परिवर्तन किया गया है, यह मऊ – गोरखपुर – गोंडा होते हुए चलेगी.
• 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस (27.07.2022 और 03.08.2022 को चलने वाली यात्रा) का मार्ग परिवर्तन किया गया है, यह गोंडा – गोरखपुर – मऊ होते हुए चलेगी। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए बेहद खेद है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *