राजकुमार की टीम ने कराटे चैपियनशीप में किया अव्वल प्रदर्शन
आसनसोल। रोटरी क्लब में ओपेन स्टेट कराटे चैपियशीप का आयोजन किया गया था। जिसे सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं खिलाड़ियों को कई हिस्सों में विभाजित कर खेल शुरू किया गया। इसके बाद अव्वल आये खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया गया। वहीं कालीपहाड़ी निवासी राजकुमार गोप (प्रशिक्षक) के टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। राजकुमार गोप की टीम ने चार गोल्ड, तीन सिल्वर और पांच ब्रांज मेडल हासिल कर अपने टीम का नाम रौशन किया। वहीं रोशन कुमार धारी-गोल्ड, अनीश राज-गोल्ड, आयुष दे-गोल्ड, सलोनी-गोल्ड, कुसुम-सिल्वर, ओम-ब्रोंज, राजवीर प्रसाद-ब्रोंज, कृष्णा सिंह-सिल्वर, हर्ष सिंह-सिल्वर, प्रीतिका कुमारी- ब्रोंज, सौविक बाउरी-ब्रोंज, इशांत सिंह-ब्रोंज मेडल हासिल किया। वहीं प्रशिक्षक राजकुमार गोप ने कहा कि वह अपने किलाड़ियों के प्रति काफी निष्ठावान रहते है। उन्हे प्रशिक्षण तथा अनुशासन पर काफी ध्यान देते है। साथ कड़ी मेहनत भी करवाते है। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि उनके टीम से सभी खिलाड़ीअपने कामयाबी के शिखर तक पहुंचे तथा अपने खेल में एक मुकाम हासिल करे। राजकुमार गोप ने विभिन्न जगहों पर अपना प्रशिक्षण शिविर चलाते है।