आसनसोल में बोलेरो सहित परित्यक्त पत्थर खदान में गिरा ड्राइवर का शव मिला 36 घंटे बाद
आसनसोल । आसनसोल नार्थ थाना क्षेत्र के मनोहरबहाल के बड़ापुकुरिया इलाके में बोलेरो ड्राइवर नियंत्रण खो सड़क किनारे परित्यक्त पत्थर खदान में बोलेरो सहित गिर गया। सड़क के किनारे लगभग 120 फीट गहरा एक परित्यक्त पत्थर का खदान है। उसमें पानी भरा हुआ है। 31 वर्षीय सुनील का घर कालीधवड़ा, वार्ड नंबर 15, में है। घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है। वहीं गोताखोरों की मदद से मंगलवार सुबह लगभग 36 घंटे बाद खदान से शव को निकाला जा सका। रविवार की रात की इस घटना की खबर सोमवार की सुबह सामने आई, पूरे इलाके में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई। आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में लोग आए और जमा हो गए। सुनील हंसदा के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। वार्ड नंबर 15 के पार्षद श्याम सोरेन भी थे। पार्षद सह तृणमूल कांग्रेस के नार्थ ब्लॉक 2 के अध्यक्ष उप्पल सिन्हा पहुंचे। आसनसोल उत्तर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यह पुष्टि होने के बाद कि कार उस खाई के पानी में थी, पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन की विशेष बचाव टीम को बुलाया गया। पानी में लोहे की भारी वस्तु से चुंबक लगाकर कार की तलाश शुरू की गई। कई घंटे की मशक्कत के बाद पता चला कि कार पानी में है। फिर शाम करीब पांच बजे क्रेन मंगवाई गई और कार को पत्थर की खदान के पानी से बाहर निकाला गया। हालांकि उस कार का ड्राइवर नहीं मिला था। मंगलवार की सुबह ड्राइवर का शव बरामद की गई।