भारत के विदेश मंत्री से 10 मिनट बात करने के लिए घिघियाने लगा पड़ोसी देश पाकिस्तान
आसनसोल । भारत के विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद की कूटनीति का ही नतीजा है कि आज पड़ोसी देश पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो भारत के सामने घुटनों के बल गिड़गिड़ा रहे हैं। दरअसल जयशंकर प्रसाद की कुशल कूटनीति के कारण आज पाकिस्तान पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ गया है। उक्त बातें आसनसोल के व्यवसायी सह सामजसेवी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने जन्म के समय से ही भारत से दुश्मनी की शुरुआत कर दी थी। तीन तीन लड़ाईयों में मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान के आकाओं को सुध नहीं आई और वह भारत से अपनी दुश्मनी को आगे बढ़ाते रहें। जब उनको यह पता चल गया कि भारत से सीधे युद्ध में वह बाजी नहीं मार सकते तो उन्होंने आतंकवाद के जरिए भारत को लहूलुहान करने की रणनीति सोची। उनकी ऐसा घिनौनी हरकत में दुर्भाग्य से भारत के कुछ फिरका परस्त नेता का भी पाकिस्तान को पूरा सहयोग मिला। जिस वजह से एक समय पंजाब और उसके बाद कश्मीर में आतंकवाद की आग धधक उठी। पाकिस्तान प्रायोजित और भारत के कुछ गद्दारों के सहयोग से लगभग 20 सालों तक भारत की धरती पर आतंकवाद का नंगा नाच दिखा। लेकिन वर्ष 2014 से यह तस्वीर बदलनी शुरू हुई। जिस जम्मू कश्मीर के मुद्दे को विश्व पटल पर उछाल कर पाकिस्तान भारत को विश्व स्तर पर नीचा दिखाने की कोशिश करता आया था। उस मुद्दे को ही प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व ने कुंद कर दिया। आहिस्ता आहिस्ता पूरे विश्व की समझ में आ गया कि अगर आज पूरे विश्व में आतंकवाद एक ज्वलंत समस्या बनकर उभरा है, तो इसकी जननी सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान है। यही वजह है कि विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद की सुलझी कूटनीति से पाकिस्तान पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ गया है, जिन्हें वह कभी अपना मित्र देश समझता था वह भी आज उसे फटकार रहे हैं। यही वजह है कि आज पाकिस्तान के नेता भारत के विदेश मंत्री के साथ 10 मिनट फोन पर बात करने के लिए भी तरस रहे हैं। जब पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो ने अमेरिका से पाकिस्तान की आर्थिक दुर्दशा को लेकर गुहार लगाई तो मदद के बजाय उनको फटकार मिली। अमेरिका ने यह साफ कर दिया उनसे बातचीत करने से पहले पाकिस्तानी नेता भारत से बातचीत करें और भारत के साथ उनकी जो भी समस्याएं हैं। उनका पहले हल निकाले। यही वजह है कि आज बिलावल भुट्टो भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद के साथ बैठक करना चाहते हैं। लेकिन जब उनकी समझ में आ गया कि भारतीय विदेश मंत्री की इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है तो वह घिघिआने लगे की जयशंकर प्रसाद कम से कम 10 मिनट फोन पर ही बात कर ले। दरअसल यह बदलते भारत की तस्वीर है। यह ऐसा भारत है जो आत्मविश्वास से लबरेज है स्वयंभू है और अपनी क्षमताओं को लेकर पूरी तरह से विश्वास से भरा है। उसे पता है कि अगर उसने अपनी क्षमताओं का सही उपयोग किया तो पाकिस्तान तो बहुत छोटी चीज है। विश्व के ताकतवर से ताकतवर देश में भी उसका सामना करने का माद्दा नहीं है। रही बात पाकिस्तान की तो पाकिस्तान की आर्थिक कमर टूट चुकी है। यही वजह है कि आज वह अपने घुटनों के बल आ गया है। यह तो सिर्फ शुरुआत है पाकिस्तान के भारत के सामने गिड़गिड़ाने के भविष्य में ऐसे और भी मंजर दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि सेव नेशन सेव लाइफ का फार्मूला पर चलना होगा।