माकपा जिला कमेटी ने सौंपा मेयर को ज्ञापन
असमसोल । बुधवार को पश्चिम बर्दवान जिला माकपा कमेटी की तरफ से आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय को एक ज्ञापन सौंपा गया। बीते विधानसभा चुनाव में आसनसोल दक्षिण से वामफ्रंट प्रत्याशी प्रशांत घोष की अगुवाई में माकपा कर्मियों ने यह ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मीना कर्मकार, कृष्णा घोष, शंकर दासगुप्ता, धर्मदास माझी सहित तमाम माकपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। इस संदर्भ में प्रशांत घोष ने कहा कि आज आसनसोल नगर निगम के 79, 80, 81 और 82 नंबर वार्ड के लोगों की समस्याओं से मेयर को अवगत कराने के लिए वह यहां आए है। उन्होंने कहा कि बीते साल की बाढ़ में विशेषकर बर्नपुर इलाके के इन चार वार्डों के लोगों को काफी परेशानी हुई थी। इस साल भी उस चीज की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए माकपा ने नगर निगम की ओर से हाई ड्रेनों कि साफ सफाई की मांग की। प्रशांत घोष ने कहा कि बीते साल जिस तरह की बाढ़ आई थी 4 वार्डों के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। यही वजह है कि आज वह यहां आए हैं। उन्होंने मेयर से गुहार लगाई कि यहां की निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। ताकि इस साल भी लोगों को पिछले साल जैसी नारकीय स्थिति का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मेयर ने उनकी बातों को सुनो और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा और वहां सभी नालों की अच्छे से सफाई की जाएगी। ताकि इस बार बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न न हो।