आसनसोल के वकील को बिहार के शेखपुरा में अगवा कर जान से मारने का प्रयास, आसनसोल में भी हमला
आसनसोल । आसनसोल जिला कोर्ट के अधिवक्ता सिद्धांत सिंह तथा उनके दो सहयोगियों को बीते 19 जुलाई को बिहार के शेखपुरा कोर्ट में अगवा कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया था। ठीक उसके एक ही दिन के बाद बीते 20 जुलाई को उनके निवास स्थान में भी जाकर अपराधियों ने उनपर दोबारा हमला कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया था। हालांकि उक्त मामले को लेकर उन्होंने हीरापुर थाना में 35 आरोपियों के खिलाफ नामजद तथा अन्य 20 आरोपियों के भी खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई है। उक्त प्राथमिकी में उन आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत आर्म्स एक्ट के भी तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उक्त मामले पर अधिवक्ता सिद्धान्त सिंह ने आसनसोल जिला बार एसोसिएशन समेत 21 विभागों को भी अपना शिकायत पत्र भेजा है। मामले पर शेखपुरा (बिहार) के पुलिस अधिकारियों ने अबतक चुप्पी साध रखी है। अभी तक आरोपियों के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाई गई है। हालांकि इन हालातों के देखते हुए हीरापुर थाना पुलिस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले पर अपना काफी सहयोग किया है। वहीं उक्त मामले को लेकर आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के सदस्य समेत एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव बानी कुमार मंडल, सीनियर वकील मुनीर बेग, सीनियर वकील सोमनाथ चट्टराज, वकील प्रभाकर नारायण सिंह आदि ने भी उनका भरपूर सहयोग किया। वकील सिद्धांत सिंह ने उन सभी का शुक्रिया अदा किया। सनद रहे कि बीते 19 जुलाई को अधिवक्ता सिद्धान्त सिंह अपने दो सहयोगियों के साथ किसी मामले को लेकर शेखपुरा कोर्ट गये थे। वहीं वहां पहले से मौजूद तकरीबन 55 लोगों ने उन्हें अगवा कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया था। जबकि उक्त घटना को लेकर पुलिस को बोलने के बाद भी वहां के पुलिस अधिकारी ने उन आरोपियों के खिलाफ कोई उचित कदम नहीं उठाया था। जबकि वकील सिद्धांत सिंह ने अपना परिचय भी दिया था लेकिन उक्त पुलिस अधिकारियों ने उनकी कोई बात नहीं सुनी थी। हालांकि उक्त घटना को लेकर आसनसोल जिला कोर्ट के वकीलों में भी भारी रोष व्याप्त है।