कांग्रेस पार्षद एसएम मुस्तफा ने सौंपा मेयर बिधान उपाध्याय को ओवरहेड टैंक को लेकर ज्ञापन
आसनसोल । बुधवार को आसनसोल नगर निगम के 25 नंबर वार्ड के कांग्रेस पार्षद एसएम मुस्तफा नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय से मिलने पहुंचे। उन्होंने मेयर से अपील की कि वार्ड नंबर 25 में एक ओवरहेड वॉटर टैंक बन रहा था। लेकिन किन्ही कारणों से वह बंद हो गया है। कांग्रेस पार्षद ने कहा कि उस टैंक के बन जाने से न सिर्फ 25 नंबर वार्ड बल्कि 24, 25, 28, 29 नंबर वार्ड के लोगों को भी पानी की काफी सहूलियत होगी। इसलिए उन्होंने 25 नंबर वार्ड के ही करमातीर्था के पास गुलजारी मोहल्ला में ओवरहेड टैंक के निर्माण की गुजारिश की। मेयर ने उनकी बातों को गौर से सुना और यह पूरा मामला उपमेयर वशिमूल हक के सुपुर्द कर दिया। उन्होंने कहा कि चुंकि वह जगह एडीडीए की है, तो बहुत जल्द इस सिलसिले में एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी को एक पत्र लिखेंगे। ताकि यह काम तेजी से शुरू हो और वहां पर एक ओवरहेड टैंक का निर्माण हो सके। इस संदर्भ में जब हमने आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशिमूल हक से बात की तो उन्होंने भी कहा कि मेयर ने उनको एक जिम्मेदारी सौंपी है। ताकि जल्द से जल्द एक ओवरहेड टैंक का निर्माण हो सके। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में बहुत जल्द सर्वेक्षण किया जाएगा और जहां भी इस टैंक का निर्माण संभव होगा उसे बनाया जाएगा।