पश्चिम बर्दवान जिला महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मिनती हाजरा को किया गया सम्मानित
अंडाल । उखड़ा स्टेशन रोड इलाके में बने वर्णवाल सेवा सदन में गुरुवार देर शाम को सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया जिसमें पश्चिम बर्दवान महिला टीएमसी अध्यक्ष मिनती हाजरा को गुलदस्ता देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मीनती हाजरा ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार टीएमसी की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिम बर्दवान महिला समिति के अध्यक्ष का पदभार उनको मिला है। उन्होंने कहा कि वह अपने दायित्व को भली-भांति निभाएंगी और महिला कल्याण के लिए कार्य करती रहेगी। उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पूरे पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं ला रही है जिससे पुरुषों के साथ साथ विशेषकर महिलाओं को लाभ मिल रहा है। दुआरे सरकार परियोजना में जनता को लाभ मिल रहा है। जनता अपने किसी भी समस्या को लेकर दुआरे सरकार शिविर में हिस्सा ले रही है जिसमें राशन कार्ड, स्वास्थ्य साथी कार्ड, लक्ष्मी भंडार से लेकर विभिन्न तरह के सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। मिनती हाजरा ने दावा किया कि आने वाले समय में भी महिलाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी लड़कियों के लिए रूपोश्री स्कूल के छात्र एवं छात्राओं के लिए साइकिल पढ़ाई के लिए टैब की व्यवस्था की है। विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि विरोधी दल दुष्प्रचार कर हमारे संगठन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है लेकिन सरकार क्या कर रही है यह जनता को पता है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में भी ममता बनर्जी के नेतृत्व मे बंगाल में विकास की बयार चलेगी। इस कार्यक्रम में दुर्गापुर अनुमंडल महिला समिति की महासचिव सुजाता बसु सरकार के अलावा तृणमूल कांग्रेस के महिला नेत्री गौरी घोष, लवली चक्रवर्ती, झरना राय, संगीता देवी जोशना के अलावा पंचायत सदस्य आशीष भट्टाचार्य उर्फ छोटन, कृष्णा देवराम, तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता संतोष बर्नवाल उर्फ बबलू, अब्बू दे आदि उपस्थित थे।