गोविन्द नगर में सड़क निर्माण को लेकर एडीडीए की टीम ने किया सर्वेक्षण
जामुड़िया । शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम के 12 नंबर वार्ड अन्तर्गत गोविंद नगर में सड़क निर्माण के लिए आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों सौभिक शाह चंदना मुखर्जी द्वारा गोविंद नगर की सड़क का सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण रिपोर्ट आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी को सौंपा जाएगा । जिससे इस रिपोर्ट के बलबुते पर गोविंद नगर के सड़क निर्माण किया जा सके। बताया जा रहा है कि तकरीबन ढाई से 3 किलोमीटर के रास्ते के निर्माण के लिए सर्वेक्षण किया गया है । इस संदर्भ मे आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने कहा गोविंद नगर वासियों द्वारा लंबे समय से सड़क निर्माण का आवेदन किया गया था । निगम द्वारा आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी को आग्रह किए जाने के बाद आज टीम सर्वे के लिए गई। उन्होंने बताया कि काम भी बहुत जल्द पुरा करने की कोशिश की जाएगी। आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ नितिन सिंघानिया ने कहा हमारी सर्वे टीम गोविंद नगर में आज गई थी। तकरीबन 50 लाख की लागत से वहां पर सड़क निर्माण का कार्य सरकारी प्रक्रिया के संपूर्ण होते ही शुरू कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ़ सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ तथा महासचिव तरसेम सिंह ने कहा कि सेंट्रल कमेटी खालसा सिंख संगत गोबिन्द नगर गुरुद्वारा कमेटी ने अपने स्तर से प्रशाशक अमरनाथ चटर्जी से इस कार्य को जल्द करने का आवेदन किया था। उनकी सर्वे टीम आई है। उन्होंने आसनसोल दुर्गापुर देवलपमेंट अथोरिटी के सीईओ नितिन सिंघानिया का भी धन्यवाद करते हुए जल्द से जल्द कार्य के पुर्ण होने की उम्मीद की । खालसा सिख संगत गोविंद नगर की तरफ से सर्वे करने आए अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। गोविंद नगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव राम सिंह ने कहा आज नगर निगम एवं आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी की जो टीम यहां सर्वे के लिए आई है। हम उनका धन्यवाद करते हैं और खास करके सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का भी शुक्रिया जिन्होंने हम लोगों के साथ इस कार्य में बहुत सहयोग किया । उन्होंने आशा जताई कि गोविंद नगर में सड़क का जो कार्य है जल्द पूरा हो जाएगा। इस कार्यक्रम में अर्जुन सिंह, तरसेम सिंह, सुरजीत सिंह मक्कड़, सलविंदर सिंह, राम सिंह, सोहन सिंह, हरदयाल सिंह, हरजिंदर सिंह, संतोख सिंह सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।