आसनसोल । पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में आसनसोल की बेटी अनामिका मुखर्जी ने दूसरा स्थान हासिल किया।
झारखंड की राजधानी रांची में 23 व 24 जुलाई को हुई पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।आसनसोल की 3 नंबर मोहिशिला कॉलोनी की रहने वाली अनामिका मुखर्जी ने सीनियर वर्ग में 300 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। अनामिका बेहद गरीब परिवार से आती हैं, उनकी मां जॉली मुखर्जी बैंक ऑफ बड़ौदा की कैंटीन में काम करती हैं और उनके पिता सुकुमार मुखर्जी गैलेक्सी मॉल में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। लेकिन आर्थिक तंगी के बावजूद वे चाहते हैं कि उनकी बेटी और बेहतर प्रदर्शन करें तथा देश का नाम रौशन करें। रांची में आयोजित इस प्रतियोगिता में आसनसोल के अलावा रांची जमशेदपुर बोकारो समेत विभिन्न जगहों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।