इलाहाबाद विभूति एक्सप्रेस से पकड़े गए दर्जनों पक्षी बरामद
आसनसोल । आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा के निर्देशानुसार ट्रेन में पक्षियों की तस्करी फिर से सक्रिय हो गया है। इसी को देखते हुए उन्होंने स्पेशल टाकस फोर्स और ट्रेन के स्कॉर्टिंग पार्टी को सतर्क कर दिया गया। ट्रेन में स्कॉर्टिंग पार्टी चेकिंग गंभीर रूप से करें। आसनसोल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 5 पर सुबह में जब ट्रेन प्रवेश की तो चेकिंग के दौरान 12334 इलाहाबाद विभूति एक्सप्रेस के जनरल कोच बाथरूम के पास पांच पिंजरा इंडियन पक्षी बरामद किया गया। कुल 130 पक्षी उस पिंजरे में बंद थे। किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है। सभी पक्षियों को वन विभाग को सौंप दिया गया।