आसनसोल । पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी ने आसनसोल नगर निगम में मेयर बिधान उपाध्याय के साथ औपचारिक बैठक की। मौके पर डिप्टी मेयर वशिमूल हक, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में आसनसोल की प्रदूषण को लेकर बात चित किया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ने आसनसोल में प्रदूषण की मात्रा पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि आसनसोल में प्रदूषण पहले से बहुत कम हुआ है। हालांकि उन्होंने सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट पर सवाल उठाया। उनका कहना था कि सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट में आसनसोल नगर निगम को अभी और भी बेहतर प्रदर्शन करना है। खास करके आसनसोल के प्रवेश द्वार काली पहाड़ी में जिस तरह से राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट गंदगी का अंबार लगा रहता है। उस पर अधिकारी ने आपत्ति जताई उन्होंने कहा कि आप शहर को कितना भी सुंदर बना लें लेकिन प्रवेश द्वार पर अगर इस तरह की गंदगी का अंबार लगा रहे तो शहर स्वच्छ नहीं रह सकता। इस संदर्भ में मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि बहुत जल्द इस दिशा में कारगर कदम उठाए जाएंगे और काली पहाड़ी इलाके से उस गंदगी को हटाया जाएगा। एक अलग डंपिंग ग्राउंड बनाया जाएगा।