आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय शुक्रवार स्वास्थ्य को लेकर एक जरूरी बैठक हुई। बैठक में एमएमआईसी के अलावा दोनों डिप्टी मेयर अभिजीत घटक तथा वशिमूल हक सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारीगण उपस्थित थे। इस संदर्भ में मेयर ने कहा कि बैठक नियमित साप्ताहिक बैठक थी। जिसमें एमएमआईसी दिवेन्दु भगत, गुरुदास चटर्जी, मानस दास, सुब्रत अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी गण उपस्थित थे। निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य परिसेवा को और कैसे बेहतर किया जाए। उन्होंने बताया कि आज कोई विशेष फैसला तो नहीं लिया गया। लेकिन जो कार्य अभी जारी है। उनको कैसे और अच्छे तरीके से किया जाए। इस पर चर्चा की गई।