आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में सब इंस्पेक्टरों का रदबदल
आसनसोल । बीते कुछ समय से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को भी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत विभिन्न स्थानों के सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए। मलानदिघि के एसआई राजीव भट्टाचार्य को फरिदपुर थाना के प्रभारी के रुप में भेजा गया है। पलाश मंडल को फरिदपुर थाना से आसनसोल दक्षिण थाना भेजा गया है। वही बुद्धदेव गाएन को आसनसोल दक्षिण थाना से मलानदिघि फाड़ी भेजा गया है। हेमंत दत्ता को जीआरओ कोर्ट से आसनसोल दक्षिण थाना में तबादला किया गया है। देवाशीष चौधरी को हीरापुर थाना से जीआरओ आसनसोल कोर्ट तो वहीं देवव्रत घोष को लाईन ओआर एडीपीसी से हीरापुर थाना भेजा गया।