आसनसोल में रिबॉर्न चाइल्ड डेवलपमेंट केंद्र का हुआ उदघाटन
आसनसोल । रविवार को आसनसोल के फतेहपुर में रिबॉर्न चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर का उदघाटन रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज ने पौधरोपण कर एवं शिलापट का अनावरण कर किया। मौके पर सामजसेवी सह बिल्डर एचएन मिश्रा, आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव शम्भूनाथ झा, केंद्र के मालविका देवी सहित चिकित्सक मौजूद थे। इस संबंध में मालविका देवी ने बताया कि जो बच्चे ऑटिज्म का शिकार है यानी जो ठीक से बोल नहीं पाते या चल नहीं पाते उनको यहां विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वक्त उनके केंद्र में 200 बच्चे हैं, जिनको प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके अलावा 300 बच्चों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जहां इस तरह के अन्य केंद्रों में महीने में 10000 रुपया फीस लगता है। उनके केंद्र में सप्ताह में 300 रुपया में 2 दिन प्रशिक्षण दिया जाता है। मालविका ने बताया कि आसनसोल के विख्यात पेडियाट्रिक डॉक्टरों ने उनको इस केंद्र को खोलने की प्रेरणा दी। इन चिकित्सकों ने उनको बताया कि आसनसोल में एक ऐसे केंद्र का अभाव है। जहां ऑटिज्म का शिकार बच्चे प्रशिक्षण पा सके और एक स्वस्थ जीवन जी सकें। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में बच्चों को स्पीच थेरेपी सेंसर थेरेपी आदि के जरिए बच्चों का इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही इस केंद्र में बच्चों के लिए एक नया कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं। जिसमें बच्चों को रेडियोथैरेपी, हाइड्रोथेरेपी सहित विभिन्न प्रकार से इलाज किया जाएगा। इसका खर्च महीने में सिर्फ 8000 रुपया लगेगा। उन्होंने कहा कि आज उनके केंद्र कवर मकान बन गया है कि दूसरे राज्यों के अस्पताल भी मरीजों के इलाज के लिए उनके केंद्र का नाम सुझा देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके केंद्र में कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो इस लॉकडाउन के कारण कहीं बाहर आ जा नहीं सके थे। माता-पिता दोनों नौकरी करते हैं। बच्चों को चुप कराने के लिए बच्चों के हाथों में मोबाइल दे दिया। अब ऐसी हालत हो गई है कि बच्चा बात नहीं कर सकता। ऐसे बच्चों के लिए भी विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है।