आसनसोल में ईबी का छापा, माचो का नकली उत्पाद बिक्री करने वाला गिरफ्तार

आसनसोल । आसनसोल बस्तीन बाजार ईबी का छापामारी से दुकानदारों में हड़कप मच गया। बस्तीन बाजार स्थित मो. नमजीमुद्दीन अंसारी की दुकान में सोमवार को ईबी का छापा पड़ा। आरोप है कि दुकानदार अंडरगारमेंट माचो की नकली उत्पाद बिक्री करता था। इस संबंध में माचो कंपनी के बिजनेस हेड शिवप्रसाद दत्ता ने कहा कि आसनसोल में अपना डीलर है मगर वहां से माचो की असली अंडर गारमेंट्स बिक्री नहीं होता है। लेकिन आसनसोल में विभिन्न दुकानों में माचो के नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं। इसे उन्हें प्रत्येक महीने 10 लाख रुपया से ज्यादा का नुकसान हो रहा था। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत डीसी हेड क्वार्टर से की गई। उन्होंने एसीपी को जानकारी दी। सोमवार को ईबी ऑफिस के अधिकारियों के साथ विभिन्न दुकानों पर छापामारी की। वहीं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ईबी इंस्पेक्टर दीपांकर साहा ने कहा माचो कंपनी की शिकायत के आधार पर बस्तीन बाजार में छापामारी कर माचो कंपनी के नकली अंडरवियर एवं गंजी जब्त कर दुकानदार मो. नमजीमुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।