जरूरतमंद बच्चों में पठन-पाठन की सामग्री बांटी गई
1 min read
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम की की ओर से जिला अध्यक्ष दानिश अजीज के नेतृत्व में आसनसोल उत्तर विधानसभा अंतर्गत रेलपार इलाके के बाबु तलाव क्षेत्र के अल्लामा इकबाल फ्री प्राईमरी स्कूल में जरूरतमंद बच्चों में पठन-पाठन की सामग्री बांटी गई। इस मौके पर एजाज अहमद, सरवर आलम, आतिफ मलिक, मुमताज रजा, शाहनवाज आलम सहित एआईएमआईएम के अन्य कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। इस मौके पर दानिज अजीज ने कहा कि एआईएमआईएम के सर्वोच्च नेता असदुद्दीन ओवैसी के निर्देशानुसार वह जरूरतमंद और वंचित वर्ग के बच्चों में शिक्षा की लौ जलाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। आज से उसकी एक पहल शुरू हुई है।सोमवार अल्लामा इकबाल फ्री प्राईमरी स्कूल में जरूरतमंद बच्चों में पाठ्य सामग्रियां बांटी गई। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिंदी, बांग्ला माध्यम स्कूलों में भी इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे।