आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक 1 टीएमसी के वार्ड अध्यक्षों के नामों की हुई घोषणा

आसनसोल । आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक 1 टीएमसी की ओर से 17 वार्डों के वार्ड अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई। 40 नंबर वार्ड के सितु रुद्र, 41 नंबर वार्ड के समीरण राय, 42 नंबर में जय सिन्हा, 43 नंबर वार्ड के सम्राट घोष, 44 नंबर के मुकेश शर्मा, 45 नंबर के पलाश राय, 46 नंबर के मोहम्मद राशिद, 47 नंबर के दिनेश गुप्ता, 48 नंबर के आशीष साधु, 49 नंबर के निलय सरकार, 50 नंबर के बुंदेला प्रसाद सिंह, 51 नंबर के दीपक तालापात्रा, 52 नंबर के अंजन बनर्जी, 53 नंबर के विश्वजीत घोष, 54 नंबर के राजा बागची, 55 नंबर के शंकर चक्रवर्ती और 76 नंबर के राजेश सिंह को वार्ड अध्यक्ष बनाया गया है।