अवधूत देवीदास सेवा संस्थान का मूल मंत्र धड़कन ही ऊर्जा है, ऊर्जा ही शक्ति है,और शक्ति ही नारायण का घर है।
1 min read
आसनसोल । आसनसोल के लोको स्टेडियम में रेलवे की ओर से ग्रुप डी का फिजिकल परीक्षा हो जा रहा है। इसे लेकर विभिन्न राज्य से बच्चे फिजिकल परीक्षा देने आ रहे है। यह परीक्षा बीते 29 जनवरी से 10 फरवरी तक चलेगी। इसी क्रम में राजस्थान से 300 से ज्यादा बच्चे फिजिकल परीक्षा के लिए प्रत्येक दिन आसनसोल आ रहे है। आसनसोल के जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर परिसर में अवधूत देवीदास के मानव सेवा दल की ओर से रोजाना इन बच्चों को खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है जो नि:शुल्क सेवा दी जा रही है। वहीं मानव सेवा दल गुरुजी अवधूत देवीदास की याद में आईपीएस कोलकाता एलएन मीणा, एईओ राज्यसभा केपी मीणा, आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, आसनसोल मंडल रेल के एडीआरएम एमके मीणा, ईसीएल सालानपुर के मैनेजर ओपी मीणा एवं मानव सेवादल दल के मक्खन राजस्थानी, केशव मीणा, रजनेश मीणा, संजय सरपंच, दिनेश मीणा, आरएस मीणा, आरडी मीणा, योगेश मीणा, अशोक मीणा, हरीराम मीणा, चीकू मीणा सहित आसनसोल के समस्त मीणा परिवार नि:शुल्क सेवा में लगा हुआ है। वहीं रोजाना गुरुजी का कीर्तन एवं गुरु चालीसा का पाठ हो रहा है। रविवार की संध्या आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बच्चों को गुरु ब्रह्मचालीसा का पाठ पढ़ाया।