आरपीएल ब्लू बर्ड को हराकर कनिष्क किंग ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

बर्नपुर । रहमतनगर प्रीमियर लीग(आरपीएल)क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार बर्नपुर स्थित रहमतनगर में आयोजित हुआ। मैच का उदघाटन जर्मजोशी के साथ हुआ। मैच की शुरुआत बल्लेबाजी कर आरपीएल ब्लू बर्ड ने 131 रन बनाया। वहीं दूसरी पारी में कनिष्क किंग ने 9 ओवर में 2 विकेट खोकर विजयी हुआ। विजेता टीम को ट्रॉफी और 60 हजार रुपया तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 40 हजार रुपया दिया गया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, राज्य पशु संसाधन विकास विभाग के वाइस चेयरमैन सह प्रदेश तृणमूल के सचिव वी. शिवदासन दासू, आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष सह उपमेयर अभिजीत घटक, उपमेयर वशिमूल हक, मेयर परिषद सदस्य(शिक्षा व क्रीड़ा) गुरुदास चटर्जी,
रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली, पार्षद अशोक रुद्र, शिवानंद बाउरी, गुरमीत सिंह, राकेश शर्मा, डॉ. देवाशीष सरकार, विशिष्ट समाजसेवी सह बिल्डर सोमनाथ बिस्वाल, कमलेंदु मिश्रा, सागिर खान आदि उपस्थित थे।
फाइनल मैच को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी थी।