उर्स में शामिल हुए एआईएमआईएम का प्रतिनिधि मंडल

बर्नपुर । पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम अध्यक्ष दानिश अजीज के नेतृत्व में एआईएमआईएम का एक प्रतिनिधिमंडल ने बर्नपुर के पूर्णिया तालाब इलाके में हजरत सैयद आलम बाकर अली शाह कादरी आरए के उर्स मुबारक में शामिल हुए। इस मौके पर दानिश अजीज, तारीक अशरफ खान, कफील अहमद, शशि कांत दुबे, सोनू प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे। उर्स के मौके पर सभी मत्था टेक कर दुवाएं मांगी।