तपसी बाबा मंदिर लाइब्रेरी की तरफ से मनाया गया शिक्षक दिवस
आसनसोल । शिक्षक दिवस के अवसर पर आज पूरे देश में दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड अन्तर्गत तपसी बाबा मंदिर लाइब्रेरी की तरफ से भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां शिक्षक रवींद्र प्रसाद की अगुवाई में इस पुस्तकालय के जरिए शिक्षा प्राप्त करने वाले एक सौ विद्यार्थियों ने सबसे पहले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
विदित हो कि यह सभी एक सौ विद्यार्थी इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन जरुरतमंद बच्चों को यहां मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है। इस मौके पर शिक्षक रवींद्र प्रसाद ने बताया कि शिक्षक दिवस के मौके पर पुस्तकालय के जरिए शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया। उन्होंने बताया कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन न सिर्फ भारत के
पूर्व राष्ट्रपति थे। बल्कि एक महान शिक्षाविद भी थे। जिन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यह बच्चे ही हैं जो आने वाले समय में इस देश को प्रगति के पथ पर ले जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच गीत, कविता, क्वीज प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। इस मौके पर रवीन्द्र प्रसाद के अलावा जेबा खान, मीना कर्माकर, सुरज पांडेय, पार्थ मंडल, जाकिर खान, संतोष पांडेय, अंबिका प्रसाद सहित इस वार्ड के तमाम निवासी उपस्थित थे