केयर क्लब वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से मनाया गया शिक्षक दिवस
आसनसोल । 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर केयर क्लब वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया। रविवार की सुबह मोहिशिला ग्राम में बच्चों के बीच कॉपी, कलम के साथ साथ पढ़ने लिखने की सामग्री का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान उषाग्राम के शिक्षकों फूलों की माला पहनाकर और गुलजस्ता देकर सम्मानित
किया गया। इस मौके पर संस्था के अधिकारियों में प्रदीप कुमार, पवन तिवारी, बिपास दास, सुशांत माझी, धर्मिन्दर सिंह आदि उपस्थित थे। शिक्षा के महत्व के बारे में पवन तिवारी ने बताया कि पढ़ेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया।