शिक्षक दिवस पर सीतारामपुर में हुआ फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन
कुल्टी । आसनसोल नगर निगम के 19 नंबर वार्ड के सीतारामपुर ताल पाड़ा इलाके के विस्वास सघ क्लब ने दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। राष्ट्रीय गीत के साथ प्रतियोगिता का आरभ किया गया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में रविवार को 12 टीम और सोमवार को 12 टीमें खेलेंगी। समाज सेवी और राजनीतिज्ञ टिंकू वर्मा,
टीचर दिलीप घोष, घोघन बाउरी, काजल दास ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता की शुरुआत में खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। फुटबॉल प्रतियोगिता में रैफरी के रूप में विपिन राय, सोमेन भूमिक थे। खेल को सफल करने में क्लब के सदस्यों में अनिरुद्ध दास, सौरव भौमिक, अविसेक सिंघ, सत्य बाउरी, उत्तम बाउरी ने अहम भूमिका निभाया।
इस दौरान समाज सेवी राजनीतिक नेता टिंकू वर्मा ने कहा टीचर्स डे के दिन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, खेल की शुरुआत क्लब के सदस्यों ने स्थानीय टीचर दिलीप घोष को सम्मानित कर किया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विस्वास संघ ने इस साल भी प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें सीतारामपुर, कुल्टी, आसनसोल, सर्बरी, कुमारडूबी के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।