रानीगंज के टीडीबी कालेज भी मनाया गया शिक्षक दिवस
रानीगंज । शिक्षक दिवस के अवसर पर रानीगंज के टीडीबी कालेज में टीडीबी कालेज स्टूडेंट्स युनियन और तृणमूल छात्र परिषद द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि निगम प्रशासक बोर्ड सदस्य दिवेन्दु भगत ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। रानीगंज टीएमसीपी
अध्यक्ष रेहान साकिब के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने टीडीबी कालेज के नये पुराने शिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर रेहान साकिब ने कहा कि माता पिता के बाद शिक्षक का स्थान है। शिक्षक विद्यार्थियों को अच्छे बुरे का ज्ञान देते हैं। टीएमसीपी नेताओं ने किसी भी कीमत पर अपने शिक्षकों से बदसलुकी न करने की हिदायत दी। उन्होंने दावा किया कि कोई भी शिक्षक के प्रति उसके कर्ज को नहीं चुका सकता है।