मल्लरपुर में कार्टून फैक्ट्री के पीछे अचानक बम विस्फोट, चार नाबालिग घायल
दुर्गापुर । एक और बम धमाका। चार नाबालिग घायल हो गए। घटना मल्लारपुर खरसीनपुर गांव की है। सूत्रों के अनुसार चार नाबालिग गांव में कार्टून फैक्ट्री के पीछे चारदीवारी के बाहर कागज जमा कर रहे थे। उसी दौरान अचानक बम विस्फोट हुआ। गांव वालों को लगता है कि कागज के अंदर बम था। बम की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने घायलों को रेस्क्यू कर पहले मल्लारपुर ब्लॉक अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें बाद में रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही व्यापक पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इस बीच उस बम विस्फोट में चार बच्चों के घायल होने की घटना ने राजनीतिक मौहाल में चर्चा का विषय बन गया है। वहीं घायलों में एक मो. अरमान को दुर्गापुर के बिधाननगर स्थित निजी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।