पश्चिम बंगाल मारवाड़ी महिला समिति ने अनोखे अंदाज में मनाया शिक्षक दिवस
आसनसोल । 5 सितंबर टीचर्स डे का शुभ दिन है। शिक्षक ही बच्चों के जीवन की नींव रखते हैं। बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। पश्चिम बंगाल मारवाड़ी महिला समिति के बाल विकास परियोजना के तहत शिक्षक दिवस के अवसर पर जुम एप्प के माध्यम से कैनकन पजल आनलाईन वर्कशॉप करवाया गया।
प्रांतीय बाल विकास प्रमुख, हेमलेखा अग्रवाल ने कहा कि आनंद सर और सोनिया मैम ने बहुत अच्छे से इस पजल के बारे में बच्चों को सिखाया और समझाया। कैनकन पजल सीखने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। दिमाग तेज होता है। बच्चे गणित में तेज होते हैं। साथ ही आगामी 25 और 26 सितंबर को इसकी स्कूल राउंड प्रतियोगिता की जानकारी भी दी गयी। सभी बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ वर्कशॉप में हिस्सा लिया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल प्रांतीय अध्यक्षा रेनू अग्रवाल और राष्ट्रीय बाल विकास प्रमुख सुशीला फरमानिया ने भी सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस कार्यक्रम के संयोजन में प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख मधु डूमरेबाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।